मिलके चलना बहुत ज़रूरी है
अब सँभलना बहुत ज़रूरी है
गुत्थियाँ हो गईं जटिल कितनी
हल निकलना बहुत ज़रूरी है
आग बरसा रहा है सूरज अब
दिन का ढलना बहुत ज़रूरी है
जड़ न हो जाएँ चाहतें अपनी
हिम पिघलना बहुत ज़रूरी है
हम निशाने पे आ गए उसके
रुख़ बदलना बहुत ज़रूरी है
है अँधेरा तो प्यार का दीपक
मन में जलना बहुत ज़रूरी है
1 comment:
मिलके चलना व मन में जलना दोनों बहुत जरुरी है ताकि किसी को पता ना चले राज का?
Post a Comment