
पूरे हो नव-वर्ष में
सभी आस- विश्वास
पल- भर भी मन आपका
रह ना पाए निराश !
हर पल क्षण नव- वर्ष का
आज तुम्हे उपहार
मन करता है - वार दूँ
तुम पर बरस हजार !!
क्या बताऊँ कि मेरे साथ वो क्या-क्या चाहे ..... वो न तितली न वो जुगनू न ही तारा चाहे........
हम जिंदा हैं तो तेरी...... यादों के सहारे हैं !वो पल..... भी रुलाते हैं , जो साथ गुजारे हैं !दुनिया तो कहे कुछ भी ,दुनिया का भरोसा क्या ?हम कल भी तुम्हारे थे, हम अब भी तुम्हारे हैं !