पिछले माह पश्चिम बंगाल जाना हुआ, देखा कि रेलवे का इन्फ्रास्ट़्रक्चर जितना बिहार और बंगाल में विकसित है, उतना उत्तर में, दिल्ली/उ0प्र0 की तरफ नहीं है । बहुत छोटे स्टेशन भी इधर के खासे बड़े स्टेशनों से बड़े, विकसित और सुविधासम्पन्न हैं, ये फोटो खड़गपुर और जलेश्वर के बीच के छोटे-से स्टेशन'बेलदा' का है, यहां उतर कर मुझे मिदनापुर जिले के सुदूर प्रकृति की गोद में बसे गांव- लालपुर के लिए बस लेनी थी, रेलवे स्टेशन ऐसा लगरहा था जैसे कि हापुड़ या रामपुर के भी नहीं ।
1 comment:
उतर भारत के दिल्ली व पश्चिमी उतर प्रदेश से कोई रेल मन्त्री बनेगी तो शायद यहाँ भी वो बात बन जाये।
Post a Comment